सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, जानबूझकर किसानों की बेहतर मूंग की जा रही फेल, समिति सर्वेयर और वेयरहाउस संचालक किसानों को कर रहे परेशान,

ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, जानबूझकर किसानों की बेहतर मूंग की जा रही फेल, समिति सर्वेयर और वेयरहाउस संचालक किसानों को कर रहे परेशान,

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा|  मूंग खरीदी में किसानों को समितियों, सर्वेयर एवं वेयर हाउस संचालकों द्वारा अनुचित रूप से परेशान किया जा रहा है। शासन द्वारा हर तहसील में 2 केन्द्र बनाये गये है। जिससे किसानों को लम्बी लाइन लगानी पड रही है और 4 से 5 दिन में किसानों का नम्बर आता है। उसके बाद माल को फेल करके ट्रेक्टर को गोदाम से बाहर निकलवाया जाता है।

बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा ठाकुर रवि दीप सिंह अध्यक्ष तहसील वार एसोसिएशन सिहोरा, अमोल चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि बाबा कुरैशी, प्रदीप पटेल जिला पंचायत सदस्य ,प्रकाश कुररिया ने बताया कि 80 प्रतिशत माल को फेल कर दिया जाता है जिससे किसान मजबूर होकर व्यापारी को कम भाव में बेचने के लिये मजबूर हो रहा है। सरकारी बेरूखी एवं व्यापारियों द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों से अवैध वसूली हर वेयर हाउस में हो रही है। एक तरफ बी.जे.पी के लोग यह सरकार किसानों की सरकार बताते है और किसानों की आमदानी को दुगनी करने की बात करते है लेकिन जब भी किसान का माल बिकने आता है तो जैसे मूंग को सरकार द्वारा पहले जहरीली बताकर अपना पल्ला झाड कोशिश की गई। जिससे किसानों का माल एम.एस.पी.पर न खरीदना पडे। यदि लेना भी है तो 10 प्रतिशत किसानों की मूंग तुलाई की जा रही है बाकी को रिजेक्ट किया जाता है। ज्ञापन सौंपते समय पार्षद आलोक पांडे, पार्षद रमेश पटेल, के,के, कुररिया, संतोष पांडे, राम लोचन गोटिया, गुल्लू खान , एडवोकेट आशीष ब्यौहार, एडवोकेट कमलेश सोनी, एडवोकेट राजभान मिश्रा, फैज आलम शाह ,शेख साबिर, संजय गुप्ता ,डब्बू पाठक, रमा चौरसिया उपस्थित थे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।