द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा नगर में नवीन आईटीआई का शुभारंभ क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा अब उन्हें नौकरी के लिए डिप्लोमा हांसिल करने दुसरे शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा प्रमुख ट्रेडो की सुविधा यहीं पर प्राप्त होगी उक्ताशय के विचार विधायक नंदनी मरावी ने वार्ड क्रमांक 11 में नवीन कन्या शाला के सामने आईटीआई शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता,रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री जनपद अध्यक्ष, शारदा तिवारी नगर पालिका उपाध्यक्ष, दिलीप पटेल जनपद उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश खरे के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत सुनील लालावत प्राचार्य नोडल अधिकारी आईटीआई,आर के कोष्टी उप प्राचार्य,अंजनी द्विवेदी प्राचार्य कुंडम,योगेश देशमुख प्रशिक्षण अधिकारी आदि ने किया। आयोजन के संबंध में अधिकारियों ने बताया की इसमें अभी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई प्रारम्भ की गई है आने वाले समय समय में और 5 ट्रेड भवन निर्माण हो जाने के बाद और चालू हो जायेगी जिसके लिए सरकार ने 15 करोड़ 81 लाख रुपये की राशी भी जारी कर दी है। आईटीआई में बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग 60-60 सीटर छात्रावास भी बनेगा शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ हो जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर,जिला महामंत्री राजेश दाहिया,जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, ,नगर मंडल अध्यक्ष सिहोरा ,मंझगवा अध्यक्ष मझगवां, पार्षद बेबी पाल,अजय बेटू शर्मा, लीला सुप्पी बर्मन,रीता शुक्ला, शिशिर पांडे,माधव मिश्रा,दिनेश गौतम,अभिषेक परौहा, सुबोध दुबे,वर्षा ठाकुर,अभिषेक पटेल,राजा ठाकुर,श्यामू चौरसिया,विरेंद्र पटेल,गीता पटेल,सविता विश्वकर्मा,संदेश विश्वकर्मा,राजू गुप्ता,शहंशाह मंसूरी,रत्नेश दुबे,सोनू मिश्रा,सुग्रीव श्रीवास,फुरकान खान सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।









