सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » मिशन नगर उदय अभियान : अरुणाभ घोष स्टेडियम सिहोरा में हुआ आयोजन

मिशन नगर उदय अभियान : अरुणाभ घोष स्टेडियम सिहोरा में हुआ आयोजन

 द न्यूज़ डेस्क 9 जबलपुर। सिहोरा। मिशन नगरोदय अंतर्गत विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम विधायक श्रीमती नंदनी मरावी के मुख्य आतिथ्य एवं आशीष पांडे अनुविभागीय दंडाधिकारी सिहोरा की उपस्थिति में अरुणाभ घोष स्टेडियम सिहोरा में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण कार्यक्रम आहूत किया गया।

आयोजन में नगर पालिका के स्थापना दिवस के रूप में नगर गौरव दिवस पर शासन से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं अंतर्गत पीएमएवाई योजना में 237 हितग्राहियों को ₹129लाख राशि, पीएम स्वनिधि योजना में पांच हितग्राहियो का 50 हजार की राशि, मुख्यमंत्री संबल योजना में 24 हितग्राहियों को ₹4800000 की राशि, राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धावस्था एवं कल्याणी पेंशन अंतर्गत 10 हितग्राहियो को 6000 राशि, दिव्यांग पेंशन अंतर्गत 2 हितग्राहियों को ₹1200 की राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत 2 हितग्राहियों को ₹40000 की राशि, अंत्येष्टि सहायता अंतर्गत 3 हितग्राहियों को ₹9000 की राशि, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसटीपी घटक अंतर्गत 300 प्रशिक्षुओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण एवं मुख्यमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत 30 छात्रों को मूंग दाल का वितरण किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधि में अभिषेक परोहा, राजा मोर, प्रशांत परोहा, शिशिर पांडे, राजेश दहिया, माधव मिश्रा, अनुपम सराफ, ज्योति पटेल, गौरादेवी विश्वकर्मा, कृष्णा सरावगी द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद मिश्रा एवं आभार आभार प्रदर्शन जय श्री चौहान मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा किया गया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।