सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

अकेली लड़की को देख युवक ने की हैवानियत

द न्यूज़ 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत दिनांक 16/ 10 /2021 को नंदनी बदला हुआ नाम अपनी सहेलियों के साथ ग्राम तेवरी में दशहरा एवं रामलीला देखने आई थी,

दशहरा मेला भ्रमण के दौरान रामलीला देखते समय वह रामलीला कार्यक्रम के दौरान सो गई और उसकी सहेलियां इसे तेवरी में ही छोड़कर घर निकल गई सुबह करीब 5:30 बजे यह अपने घर के लिए वापस निकली थी, तब नगमा पुलिया के पास एक व्यक्ति के द्वारा इसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया गया, और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, घटना के पश्चात प्रार्थीया के द्वारा अपने परिजनों को सूचना दी गई, सूचना के बाद अपने परिजनों के साथ थाना स्लीमनाबाद में 17/10/2021 को उपस्थित हुई, जिसमें थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 559 /2021 धारा 376, 323, 506, भा.द.वि का आरोपी राजाराम कुचबंदिया निवासी कारीपाथर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

एवं आरोपी की तलाश जारी है।प्रकरण में अनुसंधान निरीक्षक रेखा प्रजापति के द्वारा किया जा रहा है

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।