द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मेडिजोन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जबलपुर एवं संजीवनी पॉली क्लीनिक सिहोरा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 5 सितंबर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संजीवनी पॉली क्लीनिक सरकारी अस्पताल के सामने सिहोरा में 5 सिंतबर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक जनहित में किया जा रहा है। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित चतुर्वेदी, न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशात कुशवाहा, प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी मिश्रा, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुदिन नाग निःशुल्क सेवाएँ प्रदान करेगें साथ ही सभी प्रकार की जांचे भी निःशुल्क होगी व दवाईयों पर भी 50 प्रतिशत की छूट दी जावेगी।
