द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। आज कटनी के उमरियापान के बीच एक बस हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटने से बस में सवार 35 यात्री घायल को गया तो वहीं एक यात्री आशु गोटिया की मौत हो गई। घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां घायलों का इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बस में 40 यात्री सवार थे। आपको जानकारी के लिए बता दे कि वीरसमुंडा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने यात्री खुड़ावल से शहडोल जा रहे थे तभी उमरियापान थाना अंतर्गत पकरिया में अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिससे यह हादसा हो गया।
