सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सिहोरा में नाला निर्माण में खेली गई शासकीय राशि की होली, नपा उपाध्यक्ष ने की शिकायत

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। नगर में बरसात में जल भराव से राहत दिलाने और बरसाती पानी के कनाडी नदी तक निकासी के लिए मझौली बाईपास से कनाडी नदी तक आधे अधूरे बने अंडरग्राउंड नाले में ठेकेदार द्वारा और नगर पालिका प्रशासन की अनियमिता की शिकायत नगर पालिका उपाध्यक्ष ने संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से की गई थी,


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने मामले को गंभीरता से लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने नगरीय एवं आवास विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी को दी अपनी लिखित शिकायत में बताया कि 1 करोड़ 55 लाख लागत से बनने वाले मझौली बाईपास नल का निर्माण कार्य जुलाई 2022 से प्रारंभ हुआ था संबंधित निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाना था निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ अनियमिताएं प्रारंभ हो गई निर्माणाधीन नाले में जगह-जगह दरारें पड़ गई नगर पालिका उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा नाला निर्माण में हो रही अनियमितताओं की शिकायत विधायक सिहोरा नंदनी मरावी नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे और तत्कालीन एसडीएम आशीष पांडे से की गई थी संबंधित जनप्रतिनिधियों अधिकारी ने सीएमओ लक्ष्मण सिंह सरस निर्माण कार्य के उपयंत्री आरपी शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया एसडीएम ने मौके पर मौजूद ठेकेदार संजीव मिश्रा को फटकार लगाते हुए नाला निर्माण में आई दरारों को भराये जाने के निर्देश दिये थे सीएमओ को निर्देश दिए कि ठेकेदार के बिल का भुगतान शिकायतकर्ता नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षद से संतुष्टि प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही किया जाने की बात भी सामने आई थी उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन ने उनसे और पार्षदों से कोई संतुष्टि प्रमाण पत्र नहीं दिया और ठेकेदार ने उपयंत्री और सीएमओ लेखा अधिकारी से मिलीभगत पर लगभग 70 लाख का भुगतान प्राप्त कर लिया जबकि नाला निर्माण का आधे से अधिक काम बाकी है नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख अभियंता ने नगर पालिका उपाध्यक्ष की शिकायत को गंभीरता से लेकर मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।

हाईवे के तरफ नाला  हो गया धराशायी

नाले में गणवत्ता और क्वालिटी की बात की जाए तो ठेकेदार द्वारा इतना बेहतर क्वीलिटीं का निर्माण नाला बनाने मे शुरू किया था की नाला बनते सतय ही जगह जगह दरारे पउ़ गई थी और शायद मनमाने ढंग से नाला का निर्माण किया जा रहा था। क्योंकि अनेक स्थानों पर दरारों के साथ राडॅ भी निकली थी बाद में ठेकेदार ने जिसमें लीपापोती करके छुपा अिया था।

जब बनता रहा तो सो रहे थे जिम्मेदार

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था तभी से लगातार वार्डवासियों और आम नागरिकों द्वारा नाले की गणवत्ता को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी परंतु जिम्मेदारों को सोने से फुर्सत नहीं थी। और मौन धारण किए थे और ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण करता रहा और अब बात सामने आ रही है कि नाला की सड़क मार्ग से उँचा बन गया है। और अब उसकी उँचाई घटाने फिर से तोड़फोड़ का कार्य तेजी से चल रहा है। आर्थात संपूर्ण नाला निर्माण ही लीपापोजी से हुआ है। और शासकीय राशि की होली खेली गई है।

इनका कहना है।
मेरे द्वारा नाला निर्माण को लेकर की गई अनियमित्ताओं और शासकीय राशि की खेली गई होली की शिकायत उच्च अधिकारियों से लिखित रूप से की गई है जिसकी जल्द जांच कराकर दोषियों पर कडी कार्यवाही की जानी चाहिए।
शारदा तिवारी, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद्, सिहोरा,

इनका कहना है
मझौली बाईपास अंडरग्राउंड नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा की गई अनियमिता को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा भोपाल में विभाग प्रमुख को की गई शिकायत की कार्यवाही में विवाह के प्रमुख अभियंता का मामले में जांच कराए जाने का पत्र प्राप्त हुआ निर्देश पालन में मामले की उपाध्यक्ष एवं पार्षद की गठित टीम से जांच कराई जाएगी
लक्ष्मण सिंह सारस
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सिहोरा

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।