द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। विगत दिनों यात्री सुविधाओं पर विचार विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार करने हेतु जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय के साथ संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विषय को प्रमुखता से रखा। सांसद आशीष दुबे ने सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में नागपुर – शहडोल एक्सप्रेस एवं रीवा – इतवारी एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनों के ठहराव हेतु जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिहोरा रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज होने से ग्रामीण क्षेत्र को लाभ मिलेगा। साथ ही सांसद आशीष दुबे ने खितौला रेलवे फाटक पर बन रहे रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की जानकारी भी मांगी।









