द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर ने कलेक्टर जबलपुर कार्यालय पहुँच कर कलेक्टर सौरभ सुमन से सिहोरा कुंडम के किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कुंडम व मझगवां में फायर बिग्रेड वाहन न होने से आकस्मिक स्थिति में सिहोरा से फायर ब्रिगेड आने तक भारी जनधन की हानियों का सामना करना पड़ता है। जिसपर कलेक्टर श्री सुमन ने जल्द ही फायर बिग्रेड देने का आश्वासन दिया है। साथ ही लगातार बिजली व बिजली बिल की समस्याओं के बारे मे बताया जिसका समाधान करने का भी बात कही।साथ ही बिजली कटौती बंद करने व सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली समस्त नहरों की मरम्मत तत्काल कराने की बात कहीं। जिसपर कलेक्ट द्वारा जल्द से जल्द समस्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया









