द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। किसानों को सजग और जागरूक बनाना होगा और अपने हक अधिकारों के लिए सतत शासन प्रशासन पर दबाव बनाते रहना चाहिए लागत के आधार पर फसलों का मूल्य मिलना चाहिए समय पर बिजली खाद्य शिविरों का किसानों के लिए आयोजन होते रहना चाहिए ओबीसी एसटी एससी को भी अपने हक अधिकार राजनीतिक और शिक्षा के क्षेत्र में और सक्रियता के साथ कार्य करना चाहिए राजनीतिक विश्लेषण किसान हितैषी योगेन्द्र यादव ने संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए उक्त विचार एक सभा के दौरान प्रकट किए, कार्यक्रम का आयोजन छोटे पटेल एवं किसान समाज संगठन संस्थापक दीवान जितेंद्र के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के दिलीप पटेल मेघराज रामराज पटेल विनोद पटेल कुर्मी क्षत्रीय समाज जिला अध्यक्ष विवेक पटेल अशोक पटेल रामगोपाल पटेल मनीष पटेल रमेश पटेल बबीता गोटिया किसान संगठन से श्री राम चंद्रवंशी ओमप्रकाश पटेल गंगा पटेल जयवंत पूरन पटेल सहित अनेकजन उपस्थित रहे।









