द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। गत दिवस ग्राम धमकी स्थित मैसर्स जखोदिया मिनरल्स ने प्रतिष्ठान के समीप धमकी- धमधा मार्ग के दोनों ओर की लगभग 200 मीटर की सड़क को हरित पट्टी बनाने का संकल्प लिया है । जिसके तहत बुधवार को थाना गोसलपुर प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले ने ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की टीम के साथ धमकी एवं रामपुर टोला की नर्सरी में आम कटहल नींबू आंवला गुलमोहर एवं यू के लिप्टिस के पौधे रोपे गए ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासियों और प्लांट कर्मचारियों की जांच की गई । मैसर्स जखोदिया मिनरल्स के माइंस लाइजनर विनय झा एवं प्लांट हेड सौरभ अग्रवाल ने बताया कि जखोदिया प्रबंधन के जय किशन जखोदिया के निर्देशन में धमकी , रामपुर टोला एवं गांधीग्राम में 200 मीटर की हरित पट्टी के साथ – साथ रामपुर टोला स्थित नर्सरी को उसके पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा ।