द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ग्राम पंचायत सगोड़ी में आज ग्राम के सरपंच दीपक साहू के संयोजन में सुख सागर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल जबलपुर मध्य प्रदेश के द्वारा और उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया साथ ही अस्पताल वाहन के द्वारा 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए जबलपुर रवाना किया गया। 123 मरीजों का टीम के द्वारा किया गया परीक्षरण किया गया। शिवम ताम्रकार गुरुजी के द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजूर्गो के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 13 किसान कार्ड बनाए गए इसके बाद टीम के द्वारा दीपक साहू ने सभी के साथ अशोक गुलमोहर बादाम के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। शिविर मे राम पटेल शिवम ताम्रकार विजय मोहन साहू शिवानी कुर्मी प्रिंस दुबे मथुरा पटेल राजा पटेल और समस्त ग्रामवासी सहयोगी रहे।
