द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा।- गत दिवस सब जेल सिहोरा में स्पेशल जेल महानिदेशक श्री अखेतो सेमा द्वारा जेल उपमहानिरीक्षक(जबलपुर रेंज) श्री अखिलेश तोमर के साथ बन्दियों के लिये रेडियो स्टेशन बन्दीगृह प्रसारण सेवा आशावाणी एवं दो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ कर जेल का निरीक्षण किया जेल की सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार सही पायीं गईं।

जेल में शिक्षा, संस्कार और संगीत से बन्दियों में सुधार करने के उद्देश्य से जेलर दिलीप नायक द्वारा रश्मि फाउंडेशन सिहोरा के संस्थापक समाजसेवी श्री विनोद सेठी द्वारा मशीन उपकरण आदि दान स्वरूप प्राप्त कर जेल में रेडियो स्टेशन स्थापित करवाया ।अब ष्आशावाणीष् से बन्दियों के मनोरंजन के साथ साथ संगीत के माध्यम से उनका मनोबल बढ़ाने एवं उन्हें अपराध से दूर रखने का प्रयास किया जायेगा । जेलर दिलीप नायक जो कि स्वयं संगीतप्रेमी हैं अब संगीत के माध्यम से बन्दियों में सुधार करेंगें।
स्पेशल जेल महानिदेशक द्वारा जेलर नायक के सुधारात्मक प्रयास एवं जेल की व्यवस्थाओं की सराहना की एवं रश्मि फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। बन्दीगृह प्रसारण सेवा शुरू होने से बन्दियों में उत्साह का माहौल है।









