द न्यूज9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस सिहोरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर झंडा बाजार सिहोरा में हैप्पी मूव्स डांस स्टूडियो के तत्वावधान में सिहोरा में पहली बार डांस एवं फैशन शो का आयोजन सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे की उपस्थिति में आयोजित किया गया, हैप्पी मूव्स डांस स्टूडियो की संचालिका महावीर जैन की सुपुत्री रुचि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहोरा की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे सिहोरा वासियों ने जमकर सराहा है। तो वहीं फैशन शो में नगर की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जमकर तालियां बटोरी, कार्यक्रम के अवसर पर अनुपम सराफ, राजेश दाहिया, मधुर दुआ, रश्मि सेठी, राशि असाटी, साथ ही टीम के अंशिता कनकने, साक्षी पहारिया, विधि रजक, शैफाली चौरसिया, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,
