सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » कुम्ही सतधारा मेला 14 से, आयोजक संस्था जनपद पंचायत ने शुरू की तैयारी

कुम्ही सतधारा मेला 14 से, आयोजक संस्था जनपद पंचायत ने शुरू की तैयारी

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। पवित्र नदी की सात धाराओं के तट में लगने वाला सतधारा मेला मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी से प्रारंभ होगा 26 जनवरी तक चलने वाले मेला में सिहोरा अंचल की चारों तहसीलों सिहोरा मझौली बहोरीबंद ढीमरखेड़ा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे मेला आयोजन को सफल बनाने आयोजक संस्था जनपद पंचायत ने तैयारी शुरू कर दी है मंगलवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री की मुख्य आतिथ्य एसडीएम अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में समाजसेवी मनेंद्र अग्निहोत्री के विशिष्ट अतिथि बैठक हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र गुप्ता नायब तहसीलदार जयभान उइके एसडीओ कृषि मनीषा पटेल पशु चिकित्सा अधिकारी नीता मनोचा प्रभारी सीएमओ नमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी मझगवा कोमल दियावर बिजली कंपनी कार्यपालन यंत्री अमित विश्वकर्मा उप यंत्री राकेश वर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय सीबीएमओ आर्सिया खान लेखाधिकारी सतीश अवस्थी लेखपाल के के पटेल पंचायत समन्वयक अधिकारी विनोद तिवारी सहायक राजकुमार तिवारी शामिल थे जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व पर भरने वाले 15 दिवसीय सतधारा में ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखने में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए इनमें सतधारा स्थित शंकर गणेश मंदिर की पुताई मेला स्थल की सफाई बिजली पेयजल के पुख्ता इंतजाम शामिल हैं बैठक में उपयंत्री मनोज श्रीवास्तव दीपक विश्वकर्मा पंकज श्रीवास्तव आकांक्षा नामदेव प्रियंका तिवारी उपस्थित थे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।