द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।म.प्र. जनअभियान परिषद विकासखण्ड सिहोरा की नवांकुर संस्था स्वसेवा संयोजन समिति सिहोरा एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति सिहोरा क्रमांक 1, 2 , 3 एवं 4 के द्वारा नशामुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक का सामूहिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नशामुक्ति के यह कार्यक्रम 1 नवम्बर से 30 नवबंर तक नगर के विभिन्न वार्डों एवं ग्रामों में आयोजित किये जा जा रहे हैं।

उसी क्रम में रविवार नुक्कड़ नाटक का आयोजन एस.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में आयोजित किया गया जहां परिषद से संचालित सी एम सी एल डी पी कोर्स के लगभग 40 ग्रामों के छात्र शामिल हुए जिनसे प्रेरित होकर यह छात्र भी नुक्कड़ नाटक दलों का गठन कर लोगों को नशामुक्ति पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक सुशील बर्मन, परामर्शदाता प्रवीण गौतम, रजनीश उपाध्याय, लक्ष्मीकान्त परौहा, सपना नायक, नगर विकास प्रस्फुटन समिति सिहोरा क्रमांक 1 की सचिव सारिका साहू, प्रस्फुटन समिति सिहोरा क्रमांक 4 के अध्यक्ष प्रशांत बाजपेई, सचिव सत्येंद्र तिवारी, गंगा पटेल एंव नवांकुर संस्था बरेली के अध्यक्ष सौरभ पांडेय , मुख्यमंत्री सममुदायिक नेतृत्त्व क्षमता विकास अंतर्गत एम.एस.डब्लू एवं बी एस डब्लू प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।









