द न्यूज 9 डेस्क रीठी। हरि शंकर बेन। जबलपुर के थाना रांझी क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय नवयुवक सचिन पिता परमानंद चक्रवर्ती जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण अपने घर से बिना बताए कटनी जिले के ग्राम बिलहरी अपने मामा सुखलाल चक्रवर्ती के यहां आया हुआ था।जो आज दोपहर अचानक तरण तरण जैन मंदिर के पास प्राचीन काल खंडहर में बनी बावली के पास जा पहुंचा और अज्ञात कारणों से पानी से भरी बावली में जा गिरा ।
जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही बिलहरी चौकी प्रभारी शेल्बराज पिल्लई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।