द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। पं. नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद की नवांकुर स्व सेवा संयोजन समिति द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में दस ग्यारह बारह नवंबर को खेल चेतना मेले का आयोजन तीन दिवसीय आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला धमधा गोसलपुर में किया गया। जिसमें खो-खो कबड्डी बोरी दौड़ गेंद फेंको चम्मच दौड़ मेढ्क दौड़ मैमोरी दौड़ आदि खेलों की प्रतियोगिताएं साला परिसर में संपन्न की गई।
खो-खो मैं प्रताप दल और लक्ष्मीबाई दल में से प्रताप दल ने जीत हासिल की वहीं कबड्डी में अयान बहना की टीम विजय रही। गेंद फेंको प्रतियोगिता में मुस्कान सोनी प्रथम अतुल कोल द्वितीय, नवीन चौबे तृतीय स्थान पर रहे। बोरा दौड़ प्रतियोगिता में अयान बहना प्रथम शुभम बर्मन द्वितीय, अनुज कोरी तृतीय, रस्सी दौड़ में माही कुचबंधिया प्रथम जोया द्वितीय, अंजलि दास तृतीय रही।
मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में राशि सेन प्रथम, द्वितीय ज्योति तृतीय साफीया, तो वही मेमोरी दौड़ में कृष्णा गोड प्रथम खुशी यादव द्वितीय रुचि कोरी तृतीय रही । बाल उत्सव के चौथे दिन शाला परिसर में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रति वर्षानुसार आनंद बाल मेले का आयोजन सुधा दुबे एवं साधना दुबे के नेतृत्व मे किया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं एक अलग ही अंदाज में दिखे ।बच्चों ने तरह-तरह की खाने पीने की वस्तुएं सजावटी वस्तुएं खेल खिलौने के सुंदर-सुंदर स्टाल लगा कर एक दूसरे से सामान की खरीद-फरोख्त और मोल-भाव भी करते नजर आए। इस बाल मेले में सागर काछी का स्टाल प्रथम, कान्हा तिवारी द्वितीय और अर्पिता काछी का तृतीय स्थान पर रहा। समिति द्वारा बाल दिवस के उपलक्षय में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ।
समिति के युवा सदस्य आदित्य राज सिंह, शशांक सिंह, मानसी सिंह, समिति के सचिव डॉ अनुराग दुबे के सौजन्य से सभी छात्र छात्राओं को शाला की गणवेश के अनुरूप स्वेटर प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोसलपुर हॉस्पिटल की वरिष्ठ रिटायर सिस्टर एस. दास थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएससी अध्यक्ष प्रीति काछी उपाध्यक्ष शैलेंद्र दास रहे। स्व सेवा संयोजन समिति की अध्यक्ष सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष रश्मि सेठी कोषाध्यक्ष साधना साहू सह कोषाध्यक्ष सारिका साहू उपस्थित रहीं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के माता-पिता उपस्थित थे।स्व सेवा संयोजन समिति द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की गई।
