द न्यूज़ 9 डेस्क।कटनी।पप्पू उपाध्याय।कटनी जिले की जनपद पंचायत बहोरीबंद में आने वाली ग्राम पंचायत कुआं भ्रष्टाचारी के मामले में सुर्खियों पर छाई हुई है आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं लेकिन ना तो जनपद अधिकारी कर्मचारी और ना ही जिलाधिकारी बढ़ती हुई भ्रष्टाचारी पर लगाम नहीं लगा पा रहे है,
ग्राम पंचायत कुआं का एक और नया मामला फिर सामने आया है ग्राम पंचायत सरपंच अमित साहू द्वारा मनरेगा कार्य को ठेका से करवाया जा रहा है, खालेघाट से पिपरी घाट नाला गहरीकरण का कार्य 28/12/ 2020 में स्वीकृत हुआ था लेकिन वह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया अपूर्ण कार्य को पूर्ण करवाने के लिए वर्तमान सरपंच अमित साहू द्वारा नाला बंधान कार्य शुरू करवाया गया जो मस्टररोल पर 10 लोगों की डिमांड डाली गई और मास्टररोल जारी किया गया लेकिन डिमांड डले उन 10 मजदूरों को काम पर नहीं लगाया गया अन्य 5 से 6 मजदूरों को एक ट्राली पत्थर सेट करने का 150 रूपये से 200 रूपये तक ठेका देकर कार्य करवाया जा रहा है जब मनरेगा कार्य मजदूरों के पालन पोषण के लिए शासन ने योजना बनाई तो फिर उस योजना को दरकिनार करते हुए बार-बार मनमानी तरीके अपनाकर मस्टरोल पर अतिरिक्त हाजिरी के जरिए पैसों से अपनी जेब भरने के लिए नियम विरुद्ध क्यों करवाए जा रहे हैं कार्य , मजदूरी कार्य कर रहे पुत्ती आदिवासी, सुनील जमादार, दिलीप आदिवासी, व अन्य मजदूरों ने बताया कि सरपंच अमित साहू द्वारा शुरुआत में 7 ट्राली का ठेका 150 रूपये पर ट्राली के हिसाब से दिया गया था, उसके बाद 7 ट्राली का ठेका 200 रूपये पर ट्राली के रेट से दिया गया है कुल 14 ट्राली का कार्य अभी तक हम लोगों ने ठेके से ही किया है ,
आखिर क्यों हैं इस ग्राम पंचायत पर अधिकारी कर्मचारी मेहरबान
उपयंत्री अरविंद पटेल का कहना है मनरेगा कार्य ठेका से पूर्णता प्रतिबंधित है और अगर ऐसा होता है तो मेरे द्वारा पूर्व में भी कुआं ग्राम पंचायत की शिकायतों पर पंचनामा वगैरा बनाया गया था और अगर ऐसा हो रहा है तो अभी भी जांच कर कार्यवाही की जाएगी