सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सब जेल सिहोरा में बहिनों ने बांधी राखी

 द न्यूज़ 9 डेस्क। सिहोरा सब जेल सिहोरा में शासन आदेश के पालन में बंदियों की बहिनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार प्रसन्नतापूर्वक मनाया। जेलर दिलीप नायक द्वारा बताया गया जेल में सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक कुल ५४ बंदियों से १०५ बहिनों की मुलाक़ात कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये करवायी गई एवं बंदियों की कलाई पर उनकी बहिनों द्वारा पवित्र रक्षासूत्र बांधा और उनसे अपराध छोड़कर सही मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जिसके लिए जेल प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाये की थीं जिससे किसी भी बहिन को अपने बंदी भाई से मिलने में कोई असुविधा नहीं हुई जिसके लिए जेल स्टॉफ में रज्जन कोल , माखन सिंह पटेल,श्रीमती नंदनी सोनी, श्रीमति पूनम सिंह,कु. रश्मि द्विवेदी , जय किशन केवट,राजदेव सिंह, विपिन सोमवंशी, गजेंद्र नागेश, अंबर बाल्मीकि एवं बेगाना ग्राय ने सराहनीय भूमिका निभायी जिन्हें जेलर दिलीप नायक द्वारा प्रशंसापत्र देने की घोषणा की जिससे स्टॉफ का मोनबल बढ़ाया जा सके। जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के लिए जेल में की गई व्यवस्थाओं की बहिनों एवं बंदियों द्वारा प्रशंसा की गई।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।