द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा ।मध्य प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा सप्ताह भर (1 नवंबर से 7 नवंबर तक) आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा मध्य प्रदेश लोक संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार शाम अरुणाभ घोष स्टेडियम में आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे के मुख्यातिथ्य, जनपद पंचायत सिहोरा अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री की अध्यक्षता, जिला पंचायत सदस्य अंजलि गोलू पांडे, पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा, रीता शुक्ला, शारदा बर्मन, अंकुश नायक, बेबी विनय पाल, माधुरी गणेश दाहिया के विशिष्ट आतिथ्य, एसडीएम आशीष पांडे, एसडीओपी भावना मरावी, नायब तहसीलदार रूबी खान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सारस की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां नर्मदा की आराधना के बाद मध्य प्रदेश गान हुआ। मध्य प्रदेश की संस्कृति के परिचायक सामूहिक बरेदी नृत्य ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने विवश कर दिया। सामूहिक करमा नृत्य और फाग दीवारी के रंगारंग कार्यक्रम ने स्थापना दिवस में चार चांद लगा दिए। राई नृत्य की नगर के बच्चों ने सामूहिक प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का सिहोरा में भव्य आयोजन, मेरो मन में हिलोर…बुंदेली गीत की हुई जमकर सरहना
67वें स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उप जेल सिहोरा के जेल अधीक्षक दिलीप नायक के बुंदेली गीत
मेरो मन में हिलोर…मेरो मन में हेलो बुंदेली गीत छाया रहा। हर किसी की जुबान पर कार्यक्रम में इसी गीत की चर्चा रही।
उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों को किया गया पुरस्कृत
मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर आयोजित नगर पालिका परिषद सिहोरा के इस आयोजन में उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने शील्ड एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद के उपयंत्री आरपी शुक्ला, नमन श्रीवास्तव, डॉक्टर अनुराग दुबे,संतोष बैगा, राजकुमार बैगा, सुशील वर्मा, मनोज खम्परिया, राकेश गुप्ता, संतोष तिवारी के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।









