द न्यूज 9 डेस्क भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील का अनलॉक प्लान लगभग तैयार हो गया है, वहीं कोरोना के चलते लंबे समय से बंद चल रहे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थाओं को खोलने की कवायद अब शुरु हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सभी शिक्षा संस्थानों और कोचिंग इंस्टीट्यूट को अनलॉक करने की प्रक्रिया के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रियों की एक समिति बनाने का फैसला लिया है।
मंत्रियों के समूहों ने अनलॉक को लेकर सरकार से की अनुशंसा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूहों ने अनलॉक को लेकर सरकार से अनुशंसा की हैं, स्कूल, काॅलेज और कोचिंग सेंटर खोलने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है, यह समूह जल्दी ही बैठक कर इस अपनी सिफारिशें सरकार को देगा।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में सभी शिक्षा संस्थानों और कोचिंग इंस्टीट्यूट अनलॉक करने की प्रक्रिया के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की एक समिति बनाने का फैसला लिया है, यह समिति कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के बाद स्कूलों से लेकर अलग-अलग क्षेत्र के शिक्षा संस्थान पुनः खोलने के बारे में सलाह मशविरा कर अपने सुझाव देगी। इसी आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश में सभी शिक्षा संस्थानों और कोचिंग इंस्टीट्यूट #Unlock करने की प्रक्रिया के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने मंत्रियों की एक समिति बनाने का फैसला लिया है।1/2@schooledump @highereduminmp @MOHedump #MPFightsCorona pic.twitter.com/ZMvSkp3RBq
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 28, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री समूह की अनुसंशाओं का शुक्रवार देर शाम अफसरों ने सीएम के सामने प्रेजेंटेशन किया, इसमें कहा गया कि कई जिलों में कर्फ्यू में ढ़ील देकर लोगों को राहत दी जा सकती है, लेकिन भोपाल और इंदौर में यह दर फिलहाल 5ः से ज्यादा है। ऐसे में ज्यादा छूट नहीं देने की सिफारिश की गई है वही मार्केट सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुशंसा की।
अंतिम निर्णय जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेंगे
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मंत्री समूह की सिफारिशें पर एक शासन स्तर पर गाइडलाइन तैयार की जाए, इसके आधार पर जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप 31 मई तक बैठक कर निर्णय लेंगे, ताकि एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सके।
सीएम ने प्रदेशवासियों से की ये अपील
वही सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ष्मेरी आपसे अपील है कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद भी अत्यंत सावधान रहें, वायरस यहीं है, मास्क लगाकर रखना है, दूरी बनाना है, ग्राहकों को बिना मास्क के सामान नहीं देना है, जो मास्क न लगाए, उसे सामान नहीं देना है, कड़ाई करनी पड़ेगी, गोले बनाकर ही सामान दें, नियमों का पालन जरूरी है।