द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जबलपुर में पदस्थ लिपिक विक्रम सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्भाग स्तरीय कार्यक्रम में म.प्र. विधानसभा निर्वाचन, 2024 में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण पर प्रभावी कार्यवाहियों की जानकारी को ऑनलाईन चुनाव आयोग की बेवसाईट पर समयबद्ध प्रस्तुत किये जाने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त, जबलपुर की अनुशंसा पर मंत्री लोक निर्माण विभाग, राकेश सिंह एवं कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री राकेश सिंह के साथ-साथ कलेक्टर जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर उपस्थित रहे।