द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सब जेल सिहोरा में आधुनिक मुलाकात कक्ष का भव्य शुभारंभ श्रीमान सैफी दाऊदी अपर सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा एवं एसडीएम आशीष पाण्डे द्वारा किया गया। जेल विभाग के विभागीय मद से सिहोरा जेलर दिलीप नायक द्वारा बहुत ही शानदार आधुनिक मुलाकात कक्ष बनवाया गया जिसमें एक बार में एक साथ चार बन्दी अपने परिजनों से इंटरकॉम से मुलाकात कर सकते हैं इसमें बुजुर्गों एवं दिव्यांग बन्दियों तथा परिजनों के लिये बैठकर मुलाकात करने की सुविधा दी गई है साथ ही मुलाकात कक्ष इस तरीके से डिजाइन किया गया कि इसके अंदर बन्दियों में एवं परिजनों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। बहुत ही सुंदर , सुरक्षित व आकर्षित बने मुलाकात कक्ष की अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान सैफी दाऊदी , एसडीएम आशीष पाण्डे , उपस्थित पत्रकार बन्धुओं एवं गणमान्यजनों ने खूब सराहना की। जेलर दिलीप नायक ने बताया कि जेल महानिदेशक महोदय द्वारा सिहोरा जेल की मुलाकात व्यवस्था सुरक्षित करने हेतु विभागीय मद से बजट आवंटित किया गया था जिसे दो माह की कड़ी मेहनत से पूर्ण करवाया गया जो बन्दीजनों एवं स्टॉफ के सहयोग से पूर्ण हो सका। एसडीएम आशीष पांडे ने नवीन मुलाकात कक्ष को बन्दियों के लिये सुखद और बेहतर कार्य बताया एवं बन्दियों को नवीन सुविधा देने के लिये न्यायाधीश महोदय द्वारा जेलर दिलीप नायक एवं जेल प्रशासन को साधुवाद दिया और जेल की सभी व्यवस्थाओं की तारीफ की ।साथ ही बन्दियों को विधिक सहायता सम्बन्धी जानकारी व होली की शुभकामनाएं दीं।
