द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य पूर्ति हेतु एएनएम को तकनीकी रूप से सशक्त करना बेहद आवश्यक है इसी उद्धेश्य के साथ डॉ संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ जबलपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जपाइगो संस्था के संयुक्त प्रयास से ’अनमोल सखी किट ( आईओटी डिवाइस युक्त) प्रशिक्षण व वितरण कार्यक्रम होटल नर्मदा जेक्सन जबलपुर में संपन्न हुआ जिसमे सिहोरा ब्लॉक की २२ एएनएम को डॉ वी के व्यास ( ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी) और डॉ अर्शिया ख़ान ( मुख्य खंड चिकित्साधिकारी) के द्वारा अनमोल किट का वितरण किया गया।उक्त किट में टेबलेट, डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर, डॉपलर, वजन नापने की मशीन,बीपी मशीन जो की सीधे रियल टाइम डाटा अनमोल एप्लिकेशन में दर्ज़ कर देती है यह पहली बार है जब हम उक्त टेस्ट के परिणाम तो तुरंत बिना किसी छेड़ छाड़ के प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही फील्ड में एएनएम को उपयोग में आने वाले तमाम उपकरण एक ही किट में उपलब्ध करा दिया गया है जिससे उनका काम और अधिक प्रभावी हो सकेगा। कार्यक्रम में सिहोरा ब्लॉक की बीपीएम श्रीमती स्वेता और बीसीएम वीरेन्द्र झाारिया सहित जपाइगो संस्था की मेडिकल और तकनीकी टीम में तमाम सदस्य उपस्थित रहे। जिसमे दिल्ली जपाइगो हेड ऑफिस से डॉ धुरभा कुमार रोहिणी विवेक अग्रवाल और स्नेहाश्री और राज्य स्तर से डॉ अम्बा दास एवं तकनीकी सहयोगी संस्था मेडटेल से अर्पिता एवं टीम के साथ ही जिला स्तरीय टीम से राज़ी चेरियन,रवि श्रीवास्तव के साथ तमाम टीम मौजूद रही जिन्होंने न केवल एएनएम को क्लिनिकल अपितु टेक्निकल ट्रेनिंग और उसे फील्ड में केसे क्रियान्वित करना है जिसको लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।









