सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर होगा तैयार, 12वीं को लेकर कोई फैसला नहीं

द न्यूज 9 डेस्क भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस संकटकाल के बीच 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं को किस प्रारूप में कराया जाए इसे लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर सोमवार को हुई मंत्री परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है। जिसमें 10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर होगा।

बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बैठक में लिया ये फैसला

बैठक के दौरान प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि, पिछले साल एमपी बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट को अन्य राज्यों में एडमिशन मिलने में दिक्कत आई थी। इस स्थिति को देखते हुए सीबीएसई की तर्ज पर रिजल्ट तैयार करने पर सहमति बनी है जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि, 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद छात्र दूसरे राज्यों में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में दाखिला लेते है। बता दें कि, सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर मूल्यांकन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।12 वीं की परीक्षा के प्रारूप को लेकर कोई फैसला नहीं

बैठक में कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। जिसका कारण बताया जा रहा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग पिछले सप्ताह होम आइसोलेट और केविड केयर सेंटर में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों के लिए चलाए जा रहे योग ट्रेनिंग प्रोग्राम में व्यस्त है। इस बीच यह बैठक परीक्षा को लेकर स्तिथि को स्पष्ट करने के लिए ली गई। जिसमें कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।