सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » कदमताल और अनुशासन का अद्भुत संगम, संघ की शताब्दी वर्षगांठ और विजयादशमी पर सिहोरा में विशाल पथ संचलन

कदमताल और अनुशासन का अद्भुत संगम, संघ की शताब्दी वर्षगांठ और विजयादशमी पर सिहोरा में विशाल पथ संचलन

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर । सिहोरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने और विजयादशमी पर्व के अवसर पर शनिवार को सिहोरा नगर में विशाल पथ संचलन निकाला गया। कदमताल और अनुशासन के अद्भुत संगम से नगर की गलियां देशभक्ति और गौरव के रंग में रंग गईं।

परम पवित्र भगवा ध्वज के साथ बैंड की मधुर ध्वनि पर स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए आगे बढ़े। संचलन से पूर्व स्वयंसेवक अरुणाभ घोष स्टेडियम में एकत्रित हुए, जहां से पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। रैली पुराना बस स्टैंड, श्री शिव मंदिर, बाबाताल, मैंना कुआं, सरावगी मोहल्ला, झंडा बाजार और आजाद चौक होते हुए अपने प्रारंभिक स्थल पर संपन्न हुई।

विहिप-बजरंग दल, मातृशक्ति और आमजन ने किया भव्य स्वागत

पथ संचलन के मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और आमजन ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष से पूरा नगर राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा।

मुख्य वक्ता और संघ पदाधिकारी के वक्तव्य 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आनंद अग्रहरी, जबलपुर विभाग प्रचारक ने कहा कि संघ की स्थापना का उद्देश्य धर्म की रक्षा कर देश और समाज को आगे बढ़ाना है। विजयादशमी पर्व अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संघ एक जीवनशैली है, जिसका उद्देश्य व्यक्ति का निर्माण करना है। शाखाओं में स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति, सभ्यता, संस्कृति और आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाते हैं।मुख्य अतिथि के रूप में अश्विनी कुमार पाठक, जिला संघ चालक, और अमृत सिंह बालरे, नगर संघ चालक किशन साहू भी उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन में शामिल हुए।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।