द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। जय मातेश्वरी भक्त परिवार समिति द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं महारुद्र का सप्त दिवसीय आयोजन रांझी इंजीनियरिंग कालेज में गृहस्थ संत पंडित तरुण चौबे जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आज चौथे दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा गृहस्थ संत पंडित चौबे जी ने कहा सावन शिव की आराधना का मास है मन को विकारों से विहीन करने और शिव आराधना में लगाने का श्रावण ही श्रेष्ठ समय है यह मास भगवान शिव को अति प्रिय है अगर जीवन को सत्यम शिवम सुंदरम बनाना चाहते हैं तो देवों के देव महादेव भगवान शिव के सानिध्य में बैठे उनकी उपासना करें उनके स्वरूप को जाने और गुणों को आत्मसात करें।
व्यासपीठ का पूजन कर लिया आशीर्वाद महारुद्राभिषेक के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री
राकेश सिंह मंत्री,विधायक अशोक रोहाणी विधायक अभिलाष पांडे,पूर्व विधायक सिहोरा दिलीप दुबे,पूर्व विधायक विनय सक्सेना,डॉ जितेन्द्र जामदार,पंकज दुबे,महेश राजपूत,दामोदर सोनी पार्षद,अभितेन्द्र दुबे,सहित सैकड़ों भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एंव व्यासपीठ का पूजन किया।
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा पंडाल
महारुद्र यज्ञ में जहां सुबह से पार्थिव शिवलिंग करने भक्तों का तांता लग जाता है वहीं हर हर महादेव के जयकारों से पंडाल गूंज उठता है। आयोजन में मनीष अग्रवाल,तेजल विश्वकर्मा, इशिता विश्वकर्मा,राजश्री,उमेश जौहरी,राजा सोनी दिनेश खबरिया ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर सभी शिवभक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।आयोजन को सफल बनाने में अनिल पाठक,रवि सोनी,शैलेंद्र दुबे,आशीष पांडे,विवेक शर्मा,दिनेश साहू,कैलाश अग्रवाल,अनुदीप त्रिपाठी,प्रतीक महावर,ट्विंकल,शैलेंद्र दीक्षित,मिकी सरदार,गोलू पांडे का सराहनीय योगदान रहा।