द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। खितौला के वार्ड नंबर 13 में स्थित प्राचीन भैसासुर मंदिर को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर नगरवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से मामले की लिखित शिकायत की है शिकायत में बताया गया कि वार्ड नंबर 13 खितौला मोड़ स्थित प्राचीन भैसासुर मंदिर जो आज से 20 वर्ष पूर्व नवीनीकरण किया गया था उक्त मंदिर को रमेश कुमार परवानी पिता वीरूमल पारवानी निवासी खितौला द्वारा तोड़ा जा रहा है मना करने पर कहता है कि यह मेरी जमीन पर स्थित है और लड़ाई झगड़ा करता है रमेश पारवानी द्वारा उक्त मंदिर तोड़े जाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है तथा शांति भंग होने का भी अंदेशा है जिसको लेकर शिकायत में उक्त मंदिर स्थल की विधिवत जांच कराई जा कर उक्त प्राचीन मंदिर को बचाने हेतु कार्यवाही करने की मांग सिहोरा खितौला के नागरिकों ने की है।









