द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा नगर में खितौला शहर और बस्ती के घरों से निकले गंदे पानी और बरसाती पानी के निकासी के लिए बने बाह्यय नाला से इस साल बरसाती पानी की निकासी नहीं होगी बाह्यय नाला में अवैध अतिक्रमण के चलते अतिक्रमणकर्ताओं ने नाला के निकासी में मुरम की पुराई कर उसे बंद कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने बताया पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग में बाबाताल के पास बरसों पुराना बाह्यय नाला पुल बना है इस पुल से बाह्यय नाला के पानी की निकासी होती है नाले का पानी आगे रेगुलेटर में जमा होता है। बाद में इस पानी को खेतों में सिंचाई के लिए छोड़ा जाता है लेकिन नगर में तालाब तलैया में अतिक्रमण कर उसे पूरकर अवैध प्लाटिंग करने की बनी होड़ के चलते अतिक्रमणकारियों ने बाह्यय नाला को भी नहीं छोड़ा अतिक्रमणकर्ताओं ने नाला की निकासी में पुराई कर बंद कर दिया है
इनका कहना
बाह्यय नाला निकासी में मुरम पुराई का मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है तहसीलदार सिहोरा तथा नगर पालिका सीएमओ को मामले की जांच में भेजा जाएगा उनके प्राप्त प्रतिवेदन पर अग्रिम कार्यवाही होगी
सृष्टि प्रजापति एसडीएम सिहोरा









