द न्यूज 9 डेस्क बहोरीबंद। पारस गुप्ता। जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बडखेडा नीम में नहर शुद्धिकरण का कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत एवं जल संसाधन विभाग एस डी ओ एवं उपयंत्री की देखरेख में ग्राम पंचायत बडखेडा नीम सरपंच प्रमोद कुमार कुशवाहा एवं सचिव गेंदलाल चक्रवर्ती एवं मैट अनिल यादव के द्वारा कराया जा रहा है जहां नहर शुद्धि करण में लगभग 60 से65 लेवर कार्य कर रही है वही नहर का कार्य सही एवं व्यवस्थित तरीके से हो रहा है जिसमें की आगामी फसल के लिए किसानों को आने वाली नहर से जो पानी आ रहा है उसका भरपूर लाभ मिल सके वहीं सरपंच का कहना है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया गया है कि रू 100000 निकाल कर खर्चा कर लिया गया है वह आरोप सही नहीं है क्योंकि नहर कार्य का अभी कोई पैसा नहीं निकाला गया है और ना ही उसका दुरुपयोग किया गया है कार्य सही तरीके से कराया जा रहा है लगाए गए सम्पूर्ण आरोप निराधार और गलत हैं
