द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लमकना जैसे छोटे गांव से आने वाले निशांत पांडे ने इंडियन आर्मी की पासिंग आउट परेड पास क़र लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर पूरे नगर का नाम रोशन किया हैं निशांत का मानना है। कि अगर लगन और मेहनत के साथ कार्य किया जाये तो कुछ भी असंभव नहीं है। निशांत की पहली पोस्टिंग ऑर्डनेन्स कोर कुपबाड़ा जम्मू काश्मीर में की गईं है। सिहोरा निवासी इनके पिता विनोद पांडे भी इंडियन आर्मी में रहते हुई कारगिल युद्ध का हिस्सा रह चुके है। निशांत भाजपा नेता नीलू बाजपेयी के भांजे है।
