द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अमृत भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश के 34 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्निर्माण और कायाकल्प के लिए आज 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली आधारशिला रखी गई है। इसी कड़ी में सिहोरा रोड़ रेल्वे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सिहोरा क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सोच और विकास का विजन है। भारतीय रेल निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत भारत योजना के तहत जबलपुर रेल मंडल के सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन को इस योजना में शामिल किया गया। करीब 19 करोड़ की लागत से पूरे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। 2004-05 में स्टेशन के विकास कार्यों के लिए के बार-बार पत्र लिखना पड़ता था, लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से पत्र नहीं सिर्फ सूचना देनी पड़ती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत पूरे देश के 508 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। अमृत भारत योजना में सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। 19 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ शेड, फुट ब्रिज सहित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुली सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का शिलान्यास किया।
सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन जबलपुर सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक, एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, सिहोरा विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री नंदनी मरावी, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर, राजेश दहिया मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, अनुपम सराफ, विनय असाटी, माधव मिश्रा, राजमणि बघेल पुष्पराज सिंह बघेल, अभिषेक परौहा, बेटू शर्मा, मुकेश चौदहा, विनय पाल, नरेंद्र पटेल, पवन गुप्ता, अभिषेक जैन शिशिर पांडे के साथ बड़ी संख्या में आमजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिहोरा, मझौली बहोरीबंद, गोसलपुर गांधीग्राम के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों का होगा पुनविकास
ं मध्यप्रदेश के 34 स्टेशनों में नर्मदापुरम, नेपानगर, पांढुर्ना, रीवा, रुठियाई, संत हिरदाराम नगर,करेली, गाडरवारा, आमला बनापुरा, राजगढ़, डबरा, दमोह, देवास गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, हरदा, कटनी, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खजुराहो, मैहर, मुलताई, सागर, शामगढ़, शिवपुरी, श्रीधाम, सिहोरा रोड, विदिशा, विक्रमगढ़, इटारसी, जुन्नारदेव, आलोट बैतूल और ब्यावरा शामिल है।
पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया शिलान्यास
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया है। एमपी में इस योजना के तहत कार्यक्रम भोपाल से नजदीक संत हिरदाराम नगर में मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। तो वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा की रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 982 करोड़ का बजट रखा गया है।