द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि घटना दिनांक 11/09/2021 को भगवान दास कुशवाहा निवासी स्लिमानाबाद के द्वारा इस आशय की स्सूचना दी गई कि उसकी 17 साल की नाबालिग लड़की को कोई व्यक्ति बेहला फुसला कर भगा ले गया है
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन एवं स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी के नेतृत्व में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे द्वारा एक टीम गठित की गई तथा अपहृता को दस्तयाब किया गया एवम् विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 376 भा. द.वि एवम् पोक्सो एक्ट की धाराओं का भी इजाफा किया गया प्रकरण के फरार आरोपी संजय पिता नरेश पटेल 23 साल निवासी केवलारी थाना NKJ को आज दिनांक 21/09/2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया