द न्यूज 9 डेस्क।पप्पू उपाध्याय।संभाग जबलपुर के सिहोरा बहोरीबंद के बीच कुआं, खड़रा दुर्गा माता के देवालय के पास खुले मैदान में एक तेंदुए की लाश मिली है तेंदुए की मौत कैसे हुई अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है

बहोरीबंद वन विभाग की टीम रेंजर रोहित जैन, डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर नामदेव, वनरक्षक आकाश जगाते, वनरक्षक सुयोग्य उपाध्याय एवं सिहोरा वन विभाग की टीम पुलिस बल मौके पर तैनात है कारणों का पता लगाया जा रहा है भारी संख्या में लोग का जनसैलाब एकत्रित है हालांकि मौका स्थल पर जाने से रोक लगा दी गई है जैसे ही कारणों का पता लगता है वैसे ही पुनः न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा