द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष श्री छोटे पटेल के नेतृत्व में आज जबलपुर के घंटाघर चौक पर ओबीसी समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र होकर अन्य पिछड़ा वर्ग के विरुद्ध हो रही सामाजिक टिप्पणियों और भेदभावपूर्ण बयानों के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो स्वयं अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, के खिलाफ की गई अशोभनीय, असंवैधानिक और सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है।
ओबीसी महासभा ने इस घटना को समाज की एकता पर हमला बताते हुए मांग की कि ऐसे मनुवादी और जातिगत भेदभाव फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही संगठन ने मध्यप्रदेश में व्ठब् आरक्षण सीमा को वर्तमान 13ः से बढ़ाकर संविधानसम्मत 27ः लागू करने की मांग की।
संगठन ने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना कराकर जनसंख्या के अनुपात में अधिकार और आरक्षण सुनिश्चित किए जाएं।
कार्यक्रम के दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय, राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जबलपुर जिला प्रशासन को सौंपा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
छोटे पटेल (जिला अध्यक्ष), रामराज पटेल (संभागीय अध्यक्ष), दीवान जितेंद्र पटेल, रामराज पटेल ,अखिलेश शारदानंद, नवीन पटेल,,संतराम पटेल शिव शंकर काछी,रामनारायण काछी, घनश्याम यादव, राम रतन यादव ,आशीष पटेल दिनेश पटेल सुरेश पटेल मूलचंद मोर भगवान दास चौधरी अनुज पटेल,ओमकार पटेल,अनिल पटेल आर्छा ,निखिल पटेल पवन पटेल, विवेकानंद यादव, रितिक पटेल, नीरज पटेल, रिंकू चंद्रवंशी, निखिल चडार, एडवोकेट रामदास पटेल, जीवन पटेल, आकाश पटेल, रीतेश सेन, अनिल रजक, देवेंद्र सोनी, घनश्याम विश्वकर्मा, आनंद प्रजापति, सूरज रजक सहित ओबीसी महासभा के अनेक सदस्य एवं समाजजनों की उपस्थिति रही।









