सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा में हुई हत्या का खुलासा। गालीगलौज करने पर दोस्त ने ही की थी चीप पटक कर हत्या।

सिहोरा में हुई हत्या का खुलासा। गालीगलौज करने पर दोस्त ने ही की थी चीप पटक कर हत्या।

 द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा– थाना सिहोरा में गत शुक्रवार की सुवह सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 35-40 वर्ष मृत अवस्था में इंदु बर्मन के चाय टपरे के पास पड़ा है सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा  गिरीश धुर्वे हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ सागर कोल उम्र 27 वर्ष निवासी इमलहापुरा सिहोरा ने बताया कि आज सुवह लगभग 5-45 बजे अपने घर से निकलकर पुराना बस स्टेण्ड सिहोरा आ रहा था जैसे ही इंदु बर्मन चाय टपरे के पास बाबाताल सिहोरा पहुॅचा तो देखा कि टपरे के पास एक अज्ञात पुरूष पट हालत में पड़ा था जिसके सिर से बहुत खून निकलकर जमीन पर फैला था, अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। अज्ञात मृतक की शिखानत्गी के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की पहचान आकाश कोल उम्र 29 वर्ष निवासी इमलहापुरा सिहोरा के रूप में हुयी।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटे खंगांले गयी, मिले फुटेज एवं पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक आकाश कोल पल्लेदारी करता था । रात्रि में मृतक आकाश कोल अपने पल्लेदार साथी अमित गिरी गोस्वामी के साथ घूमते हुये देखा गया था। जानकारी लगने पर संदेही अमित गिरी गोस्वामी उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड न. 6 सी.पी. आश्रम के पास सिहोरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने अपने पल्लेदार साथी आकाश की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि रात्रि में आकाश के साथ उसने शराब पी, दोनों घूमते हुये इंद्र बर्मन के चाय के टपरे के पास पहुंचे जहॉ रात लगभग 11-45 बजे आकाश उसके साथ गालीगलौज करने लगा जिसे गालीगलौज करने से मना किया तो आकाश उसे मारने दौड़ा, उसे लगा कि आकाश उसके साथ मारपीट करेगा इसलिये उसने पास ही पड़ा चीप का पत्थर उठाकर आकाश के सिर पर 2-3 बार मारा आकाश सिर मे चोटें आ जाने से गिर पड़ा तो वह वहॉ से भाग कर अपने घर चला गया था, आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 18-2’-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी सिहोरा  गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक परमजीत, लक्ष्मी राहुल, हेमंत, राजीव, राजेश, संतकुमार, शुभम की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।