द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लगातार आ रही विधुत की समस्याओं को लेकर गत दिवस जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 लखनपुर (मझौली) के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल ने विधुत मंडल को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन मंें बताया गया कि किसानों की रोपाई चल रही है जिसकों लेकर दिन में विधुत की पर्याप्त सप्लाई दी जाने, खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने ,किसानों को परमानेंट कनेक्शन दिया जाने, विद्युत कटौती पर रोक लगाने ,सहित अनेक मांगों लेकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल निराकरण मांग की है।….ज्ञापन के अवसर पर. विक्रम सिंह, राजेश तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव , पप्पू खान मनीष पटेल, दुर्गेश पटेल, बब्बू यादव, मनोज तिवारी, मलिक जी ,ऋषि तिवारी ,गुल्लू खान, रवींद्र जैन, पवन पटेल ,अमरदीप, बाबर खान ,अनीश सहित अनेक किसान भाई उपस्थित रहे।
