सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।सिहोरा के वार्ड क्रमांक 8 बखरी में बुधवार से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर श्री शिव मंदिर बाबा ताल से भव्य कलश यात्रा निकाली। धार्मिक धुनों के बीच महिलाएं सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण धारण किए चल रही थी। धार्मिक धुनों के बीच बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई।

कथावाचक महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री आचार्य सिया वल्लभ दास वेदांती महाराज अयोध्या धाम के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा मैना कुआं होते हुए भागवत कथा स्थल वार्ड क्रमांक 8 पहुंची। कलश यात्रा मैं बड़ी संख्या में भक्तजन और श्रद्धालु शामिल थे। कलश यात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कथा श्रोता रामेश्वर प्रसाद मिश्रा एवं श्रीमती कमला मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन किया। महाराज श्री ने भागवत महात्म्य कथा का रसपान श्रद्धालु भक्तों को कराया। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा प्रवचन दोपहर 3:00 से साईं 6:00 बजे तक होंगे। गुरुवार को शिवचरित्र, ध्रुव चरित्र, शुक्रवार को अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र, शनिवार को श्री राम जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, रविवार को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, सोमवार को महारास लीला, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह, मंगलवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम हवन एवं बुधवार को कन्या भोज एवं विशाल प्रसाद वितरण होगा। साथ ही सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर श्री श्रीमद्भागवत का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।