द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। कृषि उपज मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों का माल सुरक्षित नहीं है। इसकी बानगी कृषि उपज मंडी में सोमवार को देखने को मिली। जहां एक किसान की 60 किलो उड़द चोरी हो गया। किसान ने अपना माल चोरी होने की लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से की है।
ग्राम हरदुआ बंधा निवासी किसान शशांक तिवारी ने एसडीएम को दी लिखित शिकायत में बताया कि सोमवार को 11 बजे वह अपने उड़द और मूंग की फसल को बेचने के लिए कृषि उपज मंडी लाया था। जिसमें 6 कट्टी मूंग और 16 कट्टी उड़द थी। उसकी मूंग तो बिक गई, लेकिन उड़द की डाक नहीं होने पर रात में यहीं पर रुक गया। अगले दिन सुबह 11 बजे डाक होने पर मेरा माल सही कीमत नहीं मिलने से नहीं बेचा था और जब उड़द की कट्टी की जांच की तो उसमें से एक कट्टी गायब थी। जिसमें लगभग 60 किलोग्राम उड़द थी। जिसकी शिकायत मंडी निरीक्षक संतोष गोड से किसान ने की। मंडी निरीक्षक ने किसान से कहा कि पहले बचे हुए माल को ठिकाने लगाइए नहीं तो यह भी चला जाएगा।
एसडीएम को दी चोरी गए माल की लिखित शिकायत
किसान ने अपनी उड़द की एक कट्टी चोरी जाने की लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से की है। किसान का कहना है कि जहां से मेरी उड़द चोरी गई है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे जिसमें संपूर्ण घटना देखी जा सकती है सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए जिससे यह पता चल सके कि आखिर किस ने उसकी उडद की कट्टी की चोरी की है।