द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। यूथ कांगेस की राष्ट्रीय सचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी, एवं जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर नें जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राट्रीय महामंत्री एवं मप्र प्रभारी रणजीत सिंह सुरजेवाला के निर्देशन पर पूरे मध्यप्रदेश में जन आक्रोश यात्रा सभी विधानसभा में भ्रमण करेगी इसी कड़ी में दिनांक 27 सितंबर दिन बुधबार को सुबह 11 बजे बाबा शाला कटरा मोहल्ला सिहोरा में जन आक्रोश यात्रा प्रारंभ होगी जो झंडा बाजार काल भैरव चौक मैना कुआ, से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड पहुंचेगी जहां विशाल आम सभा का आयोजन होगा। जिसमें मप्र के सह प्रभारी संजय कपूर पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया,के नेतृत्व में विशाल आमसभा होगी, पुराना बस स्टैण्ड में आमसभा के बाद रैली पुनः खितौला के लिए प्रस्थान करेगी। जो खितौला होते हुए राधा कृष्ण मंदिर खितौला बाजार में पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोटिया के संयोजन में आम सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें मडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलऐ, जिला कांगेस कमैटी के सभी पदाधिकारीब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , अनुसूचित जाति मोर्चा सहित सभी कांग्रेस जनों की उपस्थिती रहेगी।









