द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम लमकना रीछि में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिव सिंह ठाकुर पिता बाराती लाल ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रीछि का शव ग्राम लमकाना पावर हाउस के सामने तालाब के बाजू में मिला । जिसकी सूचना ग्राम कोटवार द्वारा सिहोरा थाना में दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस उपस्थित होकर जानकारी जुटा रही है।
अभी मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा, सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, सहित पुलिस बल मौजूद हैं।जांच के बाद ही आगे की स्थिती स्पष्ट हो सकेगी।