द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर – श्री नृसिंह टेकरी खितौला में श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ का शुभ आयोजन किया गया है। श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन स्वामी द्वारका दास जी महाराज के आशीर्वाद से 76 वां यज्ञ बुधवार से ज्योति कलश शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण किया गया। प्रथम दिवस सर्व प्रायश्चित, पंचाग पूजन एवम मण्डप प्रवेश विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।ज्योति कलश शोभायात्रा में नगरजन, महिलाओं व कन्याओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
