सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

जन आशीर्वाद यात्रा के सामने सिहोरा को जिला नहीं बनाए जाने से भड़का आक्रोश, भाजपा सरकार और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी, दिखाए काले झंडे

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गत शुक्रवार को सिहोरा पहुँची तो नगर वासियों का जमकर आक्रोश देखने मिला। यात्रा के सामने ही आंदोलनकारियो ने जिला नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गहमा गहमी का माहौल रहा। तो आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झूमझपटी भी हुई।


दिखाए काले झंडे हुई झडप
आंदोलनकारियों ने भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा के सामने पहले जमकर नारेबाजी करते हुए पुराना बस स्टैण्ड में आयोजित भाजपा के जन आर्शीवाद यात्रा की जनसभा में पहंुचने का प्रयास किया, इसी बीच आंदोलनकारियों ने काले झंडे भी दिखाए जिसके बाद पुलिस और आंदोनकारियों में भारी झड़प हुई और पुलिस ने एक आंदोलन कारी को गिरफ्तार भी किया था जिसे बाद में छोड दिया गया।


तो वही भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के शुक्रवार सिहोरा विधानसभा पहुंचने के पहले रास्ते में सिहोरा तहसील अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं सिहोरा को जिला नहीं बनाए जाने से आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के सामने टायर जलाकर “सिहोरा जिला नहीं तो वोट नहीं”, भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सिहोरा को जिला नहीं बनाए जाने से आक्रोशित तहसील अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता न्यायालीन कार्य पूर्ण करने के बाद न्यायालय परिसर के सामने एकत्रित हो गए। न्यायालय परिसर के बाहर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
यात्रा के पूर्व पुतला दहन का वीडियो वायरल
वही जन आशीर्वाद यात्रा के पूर्व सिहोरा में एक पुतला दहन का भी वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसके बाद प्रशासन से सख्ती बढ़ा दी गई थी।

जिला नहीं तो वोट नहीं, जिला सिहोरा अबकी बार
आक्रोशित सिहोरा अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता उमेश तिवारी , सचिव संजय सेंगर सचिव, सह सचिव आनंदमणि त्रिपाठी , अधिवक्ता राकेश मणि त्रिपाठी, मनोज दुबे, उदय तिवारी ने न्यायालय परिसर के बाहर “जिला नहीं तो वोट नहीं”, जिला सिहोरा अबकी बार के जमकर नारे लगाए।
भाजपा सरकार और विधायक के खिलाफ नारेबाजी
अधिवक्ता आलोक तिवारी, राहुल तिवारी, अभिषेक पाठक, अभिजीत पाठक, विमलेश जैन, वीरेंद्र शुक्ला, समीर तिवारी, अभिलाष तिवारी, पीआर पांडे, उत्तम सोनी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर सिहोरा की उपेक्षा का आरोप लगाया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


रात में सिहोरा पहुची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल , नर्मदा पुरम सांसद एवं यात्रा प्रभारी राव उदय प्रताप सिंह, सांसद राकेश सिंह, यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे सिहोरा विधायक नंदनी मरावी के साथ कुंडम, बघराजी से मझगवां होते हुए सिहोरा लेकर पहुंचे। सिहोरा बस स्टैंड में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता जनसभा को संबोधित किया। तो वहीं केन्द्रीय मंत्री ने सिहोरा जिला की बात पर अरश्वासन दिया कि सिहोरा जिला के मांग को र्शीष नेतृत्व तक पहंुचाया जाएगा।

छावनी बना सिहोरा
भारी जन आक्रोश को देखते हुए सिहोरा में भारी पुलिस बल तैनात रहा और सिहोरा छावनी में तब्दील हो गया था। सिहोरा में क्यूआरएफ की टीम सहित सभी थानों का बल डीएसपी, एडीसनल एसपी ग्रामीण, सहित भारी पुलिस मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।