सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन को किसने बना दिया तमाशा, भूमि पूजन के बाद नगर में लग गए बड़े बड़े बैनर,

सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन को किसने बना दिया तमाशा, भूमि पूजन के बाद नगर में लग गए बड़े बड़े बैनर,

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुरं।सिहोरा।  बेहतर शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कल्पना के साथ सीएम राइज स्कूल योजना का शुभारंभ किया और मध्यप्रदेश में 9200 नवीन सीएम राइज स्कूलों को खोलकर सराहनीय पहल की परंतु जबलपुर जिला कि सिहोरा तहसील में भी एक सीएम राइज स्कूल को लेकर भूमि  पूजन किया गया परंतु पता नहीं किसने पूरा तमाशा बना दिया और और रोज नई नई चर्चाओं का बाजार गर्म है।

नगर में चर्चा भूमि पूजन के बाद नगर में लगे बड़े बड़े बैनर पहले कुछ का नहीं था पता
भूमि पुजन कार्यक्रम को लेकर जमकर जन चर्चा का बाजार गर्म है क्योंकि इस पूरे मामले में रोज नई नई जानकारियां सामने आ रही है। अभी हाल की में 18 जुलाई को भूमि पूजन कार्यक्रम खितौला में हुआ जिसकों लेकर पूर्व से न तो किसर प्रकार प्रचार किया गया न हीं आमंत्रण पत्रों का अता पता रहा और भूमि पूजन के बाद पता नही कौन नींद से जागा और 20 जुलाई को नगर में बड़े बैनर टांग दिए गए, बड़े अक्षरों में लिखा गया सिहोरा को मिली 32.5 करोड़ की सबसे बड़ी सौगात तो पहले इस सौगात का प्रचार प्रसार कर देते तो क्या आफत आ जाती,

लाल घेरे में स्पष्ट रूप से देखा जा रकता है कि आमंत्रण पत्र लेकर कौन खड़ा है और उन्ही को कार्यक्रम की सूचना नहीं थी, इसके बाद तो स्पष्ट भी होता है  कि वास्तविकता क्या है

विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर्थात प्राचार्य के अनुसार उन्हे कार्यक्रम की नहीं थी सूचना तो उपर की तस्वरी पर थोड़ा नजर मार लिजीएगा क्योंकि साहब को कार्यक्रम की सूचना नहीं थी फिर भी साहब 18 जुलाई के पूर्व शोंभा बढ़ाने आमंत्रण पत्र अपने हाथों में लिए खडे थे और खबरों के प्रकाशन के बाद साहब एक पत्र मिडिया के सामने प्रस्तुत कर बैठै जिसमें उन्होने साफ लिख दिया की उन्हे तो कार्यक्रम की सूचना ही नहीं थी, तो साहब कार्ड लेकर आप कर क्या रहे थे, जब आपकों सूचना नहीं थी तो हाथों में लिए आमंत्रण पत्रों को पढ़ ही लेते कम से कम सूचना तो मिल जाती या आप आमंत्रण पत्रों को लेकर केवल घूम बस रहे थे, डन्हे थोड़ा निहार भी लेते तो कम से कम जानकारी तो मिल जाती, या फिर आपने दूसरे के नाम पर बिल फाड़ने यह सब तमाशा कर दिया और लिखित पत्र जारी कर अपनी कन्नी काट कर बचने का शानदार प्रयास कर दिया।

कौन जिम्मेदार पता नहीं
उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में कोई जिम्मेदार अपनी गलती मानने ही तैयार नहीं की यह सब क्यों हुआ न नगर मंडल के जिम्मेदारो ने इसकी जिम्मोदारी ली और न स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने तैंयार है बस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। और कोई किसी को दोषी बता रहा तो कोई सूचना न होने की बात कर रहा । तो कोई निर्माण कंपनी की गलती बता रहा।

लगभग 3 किमी दूर भूमि पूजन और लगभग 3 किमी दूर सजा था मंच
सीएम राइज स्कूल भूमि पूजन कार्यक्रम में एक रोचक और समझ के परे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें भूमि पूजन कार्यक्रम खितौला में किया गया जिसकी दूरी सिहोरा नगर से लगभग 3 किमी रही तो मंच का सिहोरा में लगभग 3 किमी दूर सजाया गया था। और यह क्यों किया गया या किसकी रूपरेखा थी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बस सब अपनी अपनी पू़ंछ बचाने में लगे है।

 

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।