द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। अखंड भारत में ही नहीं विश्व में शांति का अहिंसा का संदेश देने वाले “एशिया का प्रकाश”
भगवान गौतम बुद्ध की 586वी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध अखंड भारत में चरित्रवान शक्तिशाली शौर्य से समृद्ध जिन्होंने भगवान बौद्ध धर्म को अखंड भारत में ही नहीं अपितु विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने वाले ऐसे महान शासक सम्राट अशोक की मूर्ति का अनावरण सिहोरा तहसील के बेला ग्राम में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष छोटे पटेल के नेतृत्व में एवं रामराज पटेल के संयोजन में सफल कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों एवम महाराष्ट्र, बिहार से भी बुद्ध अनुयायि शामिल हुए जिसमे मुख्यरूप से डॉ.सत्येंद्र यादव ,वृंदावन वर्मा, बैजनाथ कुशवाहा , संभागीय अध्यक्ष रमेश , शीतल काछी संतराम पटेल, सरपंच दीवान जितेंद्र ,राजकुमार पटेल ,नवीन पटेल ,रंजीत पटेल ,बबीता गोटिया, जितेंद्र कुर्मी, डबल चौधरी केएल चौधरी विपिन पटेल सरपंच विनय पटेल सरपंच रंजीत पटेल,अकलेश शारदानंद,अशोक कुमार पटेल एड.रमेश पटेल ,ओम प्रकाश पटेल दिलीप पटेल ,आशीष पटेल, श्री राम चंद्रवंशी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
