द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल द्वारा मझौली सिहोरा तहसील के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधुत व्यवस्था,नहरों की समस्या, समर्थन मुल्य में चना व गेंहू की खरीदी में किसानों से अधिक तौल लिए जाने, मंडी समिति द्वद्वारा किसानों से मुद्दत कांटे जाने एवं नगद भुगतान न होने से परेशान किसानों ने अपनी विभिान्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सृष्टी प्रजापति को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के अवसर पर रमेश पटैल एडवोकेट, प्रमोद ठाकुर, वीरेन्द्र पटेल, ओमप्रकाश पटेल, विजय पटेल, जितेन्द्र एवं किसान बंधु उपस्थित रहे,









