सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » बड़ी खबर » गैलेक्सी अस्पताल में बड़ा हादसा – ऑक्सीजन न मिलने से 5 मरीजों की गई जान

गैलेक्सी अस्पताल में बड़ा हादसा – ऑक्सीजन न मिलने से 5 मरीजों की गई जान

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। उखरी रोड स्थित गैलेक्सी अस्पताल में गत देर रात उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब ऑक्सीजन सिलेण्डर में खराबी आने से कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर 5 थानों का पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने  पहुंचकर देररात आनन-फानन में सिलेण्डर में आई खराबी को ठीक कराते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं शुरू कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डर खराबी आने से सबसे पहले एक मरीज की जान गई। इसकी खबर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को दी थी जिम्मेदार मरीज की मौत को स्वाभाविक मान रहे थे इसके बाद अस्पताल में भर्ती 4 अन्य मरीजों ने भी दम तोड़ दिया।

अस्पताल में लगभग 60-65 मरीज भर्ती थे, सभी की जान जा सकती थी 
बताया जा रहा है कि अस्पताल में 60 से 65 मरीज भर्ती थे और अचानक से सिलेण्डर में आई खराबी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। समय रहते हुए सिलेण्डर का सुधार कार्य नहीं होता तो मरीजों की जान जा सकती थी।

5 थानो की पुलिस पहुंची
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के वॉयरलैस में प्रसारित हुई तो गढ़ा,अधारताल, लार्डगंज, विजयनगर, कोतवाली थाने का बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर ही पहुंची पुलिस को देकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के ऑक्सीजन सिलेण्डर थे झूठा ही सिलेण्डर में खराबी होने की बात कही गई।

शिकायत पर जांच शुरू
परिजनों की शिकायत पर लार्डगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में 5 लोगों की मौत हुई है जिनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच जारी है।

माइक्रो सिलेण्डर में खराबी आने से हुआ हादसा
एसडीएम ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रभारी अनुराग तिवारी ने बताया कि गलैक्सी अस्पताल में जो घटनाक्रम हुआ है जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल के आतंरिक ऑक्सीजन वितरण प्रणाली की गड़बड़ी प्रथम दृष्टया सामने आई है। माइक्रो सिलेण्डर होता है वह खराब हो गया था जिसके 20 मिनिट ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई इससे यह हादसा हुआ। श्री तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न रहे इसलिए पहले ही 45 सिलेण्डर दिए जा चुकें हैं।

जांच कमेटी बनाई गई
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कमेटी कठित की गई है जिसमें एसडीएम साहिद खान, अनुराग तिवारी को नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे प्रशासन विधिसंवत कार्रवाई करेगा।

भगवान बनकर पहुंची पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अस्पताल में गढ़ा,अधारताल, लार्डगंज, विजयनगर, कोतवाली थाने का बल मौके पर भगवान बनकर पहुंचा और तत्काल पुलिस ने पहुंचकर आनन-फानन में सिलेण्डर में आई खराबी को ठीक कराते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कराई जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बच सकी,

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।