सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति की बड़ी कार्यवाही दल बल के साथ पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा

द न्यूज़ 9 डेस्क।कटनी।पप्पू उपाध्याय। आज लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा जिसमें आवेदक – दिलराज किशोर पिता स्वर्गीय श्री राम प्रसाद अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी स्टेशन रोड मौलाना वार्ड नंबर 10 बरही जिला कटनी ने आरोपी पटवारी – जय प्रकाश सिंह पिता कोमल सिंह उम्र 38 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 12 विच पुरा बरही निवासी ग्राम बरण महगवा धनवाही थाना बरही जिला कटनी पद – पटवारी, तहसील कार्यालय बरही

ट्रैप राशि – ₹ 5,000/-

घटनास्थल-पटवारी कार्यालय संदीप कॉलोनी बरही

कार्य – आवेदक द्वारा क्रय की गई बीचपूरा स्थित जमीन के नामांतरण का आदेश दिनांक 7/11/ 2022 को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था जिसको कंप्यूटर पर अपडेट करवाने के एवज में पटवारी जयप्रकाश सिंह द्वारा ₹5000 की रिश्वत की मांग की गईं, शिकायत के सत्यापन उपरांत आज दिनांक 20 /12 /2022 को पटवारी जयप्रकाश सिंह को ₹5000 रिश्वत लेते पटवारी कार्यालय बरही में रंगे हाथों पकड़ा गया।

ट्रैप दल सदस्य-निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश कुमार बेहरा व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।