द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार 30 अक्टूबर को भी केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया गया , आयोजित शिविर में जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर मनीष व्यास द्वारा इलाज़ कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी,शिविर में अस्थमा, मस्से, शुगर कैंसर अर्थराइसेस, जोड़ों का दर्द, लकवा, महिला प्रदर, हाइट बढ़ाना, शराब छुड़ाना, मोटापा कम करना, पथरी सफेद दाग, निसंतान दंपति एवं पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से समस्याओं का निशुल्क इलाज किया गया, इस अवसर पर- सिहोरा जिला संघ चालक अमृत सिंह जी बालरे,महाकोशल प्रान्त सह कार्यवाह अनुरुद्ध जी कौरबार, प्रमोद साहू, राकेश मालवीय,विनोद खत्री, विनोद श्रीवास्तव, मधुर दुआ, अमन शुक्ला, नीरज शर्मा, शीलू ब्यौहार,कृष्णा जायसवाल, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,
